Posted in: Business Ideas

ब्लॉग्गिंग क्या है ? कैसे ब्लॉग्गिंग से लाखों रूपये कमा सकते हैं ?

ब्लॉग्गिंग क्या हैं ?

ब्लॉग क्या है हम ब्लॉग से कैसे लाखों कमा सकते हैं। तो दोस्तों आज मैं आपको अपने इस आर्टिकल में ब्लॉग के बारे में बताऊंगा। कैसे आप एक ब्लॉग्गिंग वेबसाइट बनाकर महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं। हो सकता है आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में अच्छी खासी जानकारी हो या हो सकता है आपने ब्लॉग्गिंग का बस नाम ही सुना हो और बहुत असमंजस की स्थिति में हों कि आखिर ये ब्लॉग है क्या बला ?
तो दोस्तों ब्लॉग एक वेबसाइट का प्रकार होती है जिसमे कोई एक या कोई ग्रुप नियमित तौर पर किसी न किसी टॉपिक पर अपडेट करता है. वह ब्लॉग वेबसाइट कहलाती है। दुनिया में लाखों ब्लॉगर हैं जिन्होंने ब्लॉग्गिंग में ही अपना करियर बना लिया है और आज वो लाखों रूपये महीना कमा रहे हैं।

ब्लॉग्गिंग कि शुरआत कैसे कि जाए ?

तो अब बात आती है कि ब्लॉग्गिंग की शुरआत कैसे की जाए। तो दोस्तों सबसे पहले ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने के लिए हमें एक वेबसाइट बनानी पड़ती है। और हमें टॉपिक सोचना पड़ता है कि किस टॉपिक पर हमें ब्लॉग्गिंग करनी है। जिसको टेक्निकल भाषा में नीश बोलते हैं। तो सबसे पहले हमें एक नीश चुनना होता है।
अब बात आती है कि हमें वेबसाइट बनानी कैसे है ? तो वेबसाइट बनाने के लिए हमें सबसे पहले डोमेन लेना होता है। अब ये डोमेन क्या है?

डोमेन


डोमेन एक यूनिक वेबसाइट एड्रेस है जिसको वेब एड्रेस में डाल कर हम वेबसाइट को खोल सकते हैं। डोमेन लेने के लिए बाजार में बहुत साड़ी वेबसाइट हैं जिससे हम डोमेन खरीद सकते है। जैसे godaddy , होस्टिंगर , होस्टगैटोर , ब्लूहोस्ट आदि, तो आप इन वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना कर कोई सा भी एक यूनिक डोमेन ले सकते है। डोमेन औसतन ५०० से ८०० रुपए के बीच में आजाता है।

वेब होस्टिंग

अब डोमेन लेने के बाद आपको क्या करना है। डोमेन लेने के बाद आपको होस्टिंग लेनी होती है। अब ये होस्टिंग क्या है। तो दोस्तों होस्टिंग एक प्रकार का वेब स्पेस है जिसको हम किसी कंपनी से किराए पर लेकर उसमे अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और लाइव कर सकते है। वेब स्पेस एक प्रकार का वेब में स्पेस होता है जिसपर हम थोड़ा सा रुपया देकर जगह ले लेते हैं और अपनी वेबसाइट उसमे अपलोड कर देते हैं। ये होस्टिंग भी आप उन्ही कंपनी से ले सकते हो जिससे आपने डोमेन खरीदा है। होस्टिंग लेने के बाद बात आती है कि आपको होस्टिंग पर वेबसाइट कैसे बनानी है। मार्किट में बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जिसपर आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं चाहे आपको कोडिंग आती हो या नहीं

वर्डप्रेस


आप टेक्निकल हो या नहीं। उन प्लेटफार्म को इनस्टॉल करके आसानी से अपनी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट को स्टार्ट कर सकते है। उन्ही में से मैं आपको एक प्लेटफार्म बताने जा रहा हूँ जिसका नाम वर्डप्रेस है। शुरआत में वर्डप्रेस केवल ब्लोगिंग के लिए ही आया था पर समय के साथ बहुत सारे प्लगिन आने से वर्डप्रेस पर हम किसी भी तरह की वेबसाइट बना सकते हैं। अब जैसे ही आप वर्डप्रेस इनस्टॉल करते हैं आप तैयार हैं किसी भी टॉपिक पर अपनी वेबसाइट बनाने के लिए बस अब आपको वर्डप्रेस पर अपने अनुसार एक थीम इनस्टॉल करनी है और ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर देनी है। और जैसे ही आप २५ से ३० ब्लॉग लिख लेते हैं आप उसपर गूगल adsense का ऐड लगा सकते है। और अपनी कमाई की शुरआत कर सकते है।

कमाई का जरिया

ये जरूरी नहीं है की केवल गूगल एडसेंस से ही आप कमाई कर सकते हैं आप अपनी वेबसाइट पर किसी भी कंपनी की एफिलिएट मार्केटिंग लेकर उनका advertisement लगाकर अपनी कमाई को कई गुना बढ़ा सकते हैं। तो दोस्तों अभी तक आपको समझ आ गया होगा कि कैसे हम कितनी आसानी से १५ से २० मिनट में ही एक ब्लॉग्गिंग वेबसाइट को स्टार्ट कर सकते हैं। और इसे अपनी कमाई का जरिया बना सकते है। दोस्तों इसको स्टार्ट करने से पहले आपको थोड़ा मेहनत करनी होगी अपना नीश का चुनाव करने में। उसके बाद आप आसानी से किसी भी टॉपिक पर अपनी वेबसाइट को बना सकते है।

Get the knowledge of new technolgies and reviews

हम आपके लिए खूब प्रेरक कहानियां और बिज़नेस आइडियाज लाते हैं अगर आप कोई इम्प्रूवमेंट के लिए सुझाव देना चाहते तो प्लीज आप कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं अगर आपको स्टोरी और बिज़नेस आइडियाज पसंद आते हैं तो आशा है कि आप कमेंट और शेयर करेंगे।

292 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *